म्यूच्यूअल फण्ड

दोस्तों, पिछले भाग में हमने सरल भाषा में आपको Shares, Mutual Fund और SIP के बारे वह सब जानकारी दी जो आपके लिए जानना आवश्यक है |

आज हम आपको बताते हैं जो investment के हिसाब से जरूरी है |

आप में से बहुत लोगों को पता नहीं होगा कि MF में कहाँ और कैसे पैसे निवेश या invest करें |

दोस्तों, MF में invest करने के लिए आपको किसी स्टॉक ब्रोकर के चक्कर लगाने या कोई DEMAT Account खोने की जरूरत नहीं है | हाँ, आप स्टॉक ब्रोकर के माध्यम से या DEMAT Account खोल कर भी MF खरीद या बेच सकते हैं | यदि आपने online banking की सुविधा ले रखी है तो फिर आपको कहीं जाने या कुछ और करने की जरूरत नहीं है | अब लगभग सब Bank, Online Banking के माध्यम से जैसे आपको Online FD या RD खोलने या बंद करने, पैसे online लेने और देने और UPI की सुविधा प्रदान करते हैं वैसे ही अब आप MF खरीद या बेच भी सकते हैं | यदि आप mobile banking भी प्रयोग करते हैं तो आप किसी भी समय MF खरीद या बेच सकते हैं |

MF आप अपने बैंक से तो खरीद ही सकते हैं इसके ईलावा बहुत-सी वेबसाईट के माध्यम से या फिर सीधे जिस भी कंपनी का आप MF लेना चाहते हैं उसकी वेबसाईट पर registration करा कर भी खरीद या बेच सकते हैं |

सरकारी बैंक में सुविधा तो है लेकिन पूरी तरह से अभी नहीं दी जा रही है | जैसे आप SBI से केवल SBI के अपने MF ही खरीद या बेच सकते हैं |

प्राइवेट बैंक जैसे HDFC, ICICI, AXIS आदि में बहुत अच्छी सुविधा दी गई है | हमारे अपने अनुभव के अनुसार AXIS बैंक charges कुछ ज्यादा लेता है | ICICI में खरीद करने के बाद थोड़ा ज्यादा समय के बाद आपके account में MF दिखने लगते हैं और charges लगभग वैसे ही हैं | हमें HDFC की सर्विस और charges दोनों ही ठीक लगे | हाँ, कभी-कभी MF आपके अकाउंट में trf. में समय लग जाता है लेकिन यह कभी-कभी ही होता है |

अब तो काफी कॉम्पनीस की वेबसाईट भी हैं जो बहुत अच्छी online सर्विस देती हैं |

कुल मिला कर यह कहा जा सकता है कि आज आप घर बैठे किसी भी समय MF में पैसा invest कर भी सकते हैं और जरूरत पड़ने पर आप जब चाहें MF बेच भी सकते हैं |

MF में आप कैसे पैसे invest कर सकते हैं | आइए अब बताते हैं कि कहाँ invest कर सकते हैं अर्थात कौन-कौन से MF में इन्वेस्ट किया जा सकता है |

आगे पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें Mutual Fund