ईश्वर या भगवान पर आस्था रखने
का मतलब है कि आप असामान्य
घटना या तत्व पर विश्वास रखते हैं
ऐसा विज्ञान का कहना है जबकि
US में 2001 में किये गए सर्वे में
9% लोग ज्योतिष पर पूरा
और 31% काफी हद तक विश्वास
रखते थे और बाकि ‘हाँ’ भी ‘न’ भी
32% लोग अंकज्योतिष पर और
46% यूरोपीय लोग विश्वास करते थे
60% लोग paranormal activity
पर जबकि 30% कुछ हद तक
विश्वास रखते थे
अगर भारतीय लोग विश्वास रखते हैं
तो उन्हें पिछड़ा क्यों कहा जाता है… ?