एक अमीर घर में पैदा होता है
और एक सड़क पर पैदा होता है
कुछ तो बात है, कोई कारण तो है
एक को बिन मांगे सब मिल जाता है
एक को मांगने के बाद भी नहीं मिलता
यह पिछले जन्मों का कर्म-फल
नहीं है तो और क्या हो सकता है
क्यों एक भुगतता है और
क्यों एक ऐश करता है ?
क्या ज्योतिष कर्म-फल बताती है ?
जी नहीं, ज्योतिष ऐसा कुछ नहीं बताती
अगर ऐसा होता तो ज्योतिष से
यह पता लग जाता
कि ऐसा क्यों हो रहा है |
ज्योतिष केवल भविष्य में किये जाने
वाले कर्म और उससे मिलने वाले
फल की सम्भावना बताती है