एक मेरा दोस्त है
जो मेरी ख़ामोशी को
बिन कहे सुन लेता है
एक मेरा दोस्त है
जो मेरे हर गम को
गले लग भुला देता है
एक मेरा दोस्त है
जो मेरी हर ख़ुशी में
खुश हो लेता है
एक मेरा दोस्त है
जो मेरे हर राज को
अपना बना लेता है
एक मेरा दोस्त है
जो मेरी हर मुश्किल को
चुटकियों में हल कर देता है
एक मेरा दोस्त है
जो मेरी जिन्दगी के खालीपन को
अपनी मुस्कुराहट से भर देता है
एक मेरा दोस्त है
जो सबको अपना
दोस्त बना लेता है